Vivo T3 Ultra: नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी हमारे इस आर्टिकल में तो जैसा की आप लोग जानते है की आये दिन सभी मोबाइल कंपनियां अपनी नयी स्मार्टफोन लांच कर रही है तो आपको बता दें की विवो ने भी अपनी नयी स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra भारतीय मार्केट में पेश करने वाला है जिसमे आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ दमदार बैटरी और 50MP के फ्रंट कैमरा के साथ लांच करने वाला है l
Vivo T3 Ultra Features (फीचर्स)
आपको बता दें की इसमें आपको 6.78 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा और आपको बता दें की इसमें आपको Mediatek Dimensity 9200 Plus Chipset प्रोसेसर देखने को मिलेगा और इसमें एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसको सिर्फ दो कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l
Vivo T3 Ultra RAM & ROM (रैम और रोम)
अब बात करते है इसके रैम और रोम की तो आपको बता दें की इसमें आपको दो तरह के रैम और दो तरह के रोम देखने को मिलेगा जिसमे रैम 8GB और 12GB है और ROM 128GB और 256GB देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुबिधा दिया गया है l
Vivo T3 Ultra Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
आपको बताते चलें की इसमें आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है l इसके कैमरा क्वालिटी तो इसमें आपको रियर में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा जिसमे 50MP का इसका मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का माइक्रो कैमरा देखने को मिलेगा और आपको बता दें की इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 50MP का दिया गया है l
Vivo T3 Ultra Specification (स्पेसिफिकेशन)
Model | Vivo T3 Ultra |
Display Size | 6.78 Inch |
Camera | 50MP+8MP / 50MP |
Battery | 5500 mAh |
RAM & ROM | 8GB, 12GB / 128GB,256GB |
Charger | 80 Watt |
Vivo T3 Ultra Battery (बैटरी)
चलिए अब बात करते है इसके बैटरी बैक अप की तो इसमें आपको 5500 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी और आपको बता दें की इसको चार्ज करने के लिए इसमें 80 W का सुपर फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसको 100% चार्ज होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट का समय लगेगा l
Vivo T3 Ultra Price (कीमत)
फाइनली अब बात करते है इसके कीमत की तो आपको बता दें रु.28,999 से लेकर रु.30,999 होने की सम्भावना की जा रही है l Vivo T3 Ultra: 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 5500mAh वाली बैटरी के साथ आ रही 5G स्मार्टफोन
यह भी पढ़िए :- Vivo T4X 5G: 12GB रैम, 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होने वाली है !