Yamaha MT 15 V2: आ गयी कॉलेज स्टूडेंट के लिए उनके सपनो का बाइक शानदार माइलेज और अच्छे कीमत में !

Yamaha MT 15 V2: Bajaj को धूल चाटने जल्द होगी लॉन्च हाईरेंज वाली Yamaha MT 15 V2 बाइक। देश में दोपहिया वाहन मार्केट में नया युग चालू करने के लिए तैयार है। ये एक अत्याधुनिक bike जो शक्ति, स्टाइल और तकनीक का एक आदर्श मिश्रण में launch हो गयी है ।

Yamaha MT 15 V2 Design & Look (डिजाइन और स्टाइल)

Yamaha MT 15 V2 बाइक के आकर्षक और आक्रामक लुक की अगर बात करे तो आपको ये bike में तेजस्वी Headlamps, muscular tank and sporty side panels इसे एक आधुनिक और स्टाइलिश bike बनाते हैं। आपको बता दें की इसको कुल 8 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l जिसके मुताबित आपको इसकी  उच्च गुणवत्ता वाले फिनिश और कलर विकल्प इसे हर और के सवार के लिए आकर्षक बनाते हैं।

Yamaha MT 15 V2 Features (फीचर्स)

Yamaha MT 15 V2 बाइक में मिलने वाले सुपर फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये bike में एंटी-lock brake system (ABS), डिजिटल फ्यूल गेज, digital instrument cluster, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर और एक उच्च गुणवत्ता वाला सस्पेंशन सिस्टम भी दिया जायेगा। ये सुविधाएं आपको किसी भी सड़क पर आत्मविश्वास के साथ सवारी करने की अनुमति देगा। वैसे आपको बता दें की इसमें आपको और भी बहुत से फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जोकि इसको और भी ज्यादा खुबसूरत बनाते है l

Yamaha MT 15 V2 Engine (इंजन)

Yamaha MT 15 V2 बाइक में मिलने वाले बेस्ट engine की अगर बात करे तो इसमें आपको 155 cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है जिसमे 1000 आरपीएम पर 18.1 bhp का धिकतम पॉवर और 7500 आरपीएम पर 14.1 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करती है l आपको ये bike में सटीक तकनीक और ट्यूनिंग इसे सड़कों पर एक दमदार और आत्मविश्वासपूर्ण सवारी प्रदान करती है। जिसके मुताबित आपको इसकी संवेदनशील क्लच और गियर शिफ्टिंग आपको आसानी से और आराम से सवारी करने का अनुभव भी देगी। आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 130 (Km/h) किलोमीटर प्रति घंटा की है l

यह भी पढ़िए :- Yamaha R15S: सस्ती कीमत के KTM को टक्कर देगी यामाहा की यह बाइक फीचर्स और माइलेज में !

Yamaha MT 15 V2 Mileage (माइलेज)

इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की अगर बात करे तो आपको ये bike में  155 cc का तगड़ा इंजन भी दिया जायेगा । साथ ही आपको ये bike में   6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलता है l और आपको बता दें की इसमें आपको 48 (Km/l) किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिल जाएगी l आपको बता दें की इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है l

Yamaha MT 15 V2 Price (कीमत)

इसके कीमत की अगर बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1.75 लाख रुपये एक्स शोरूम बताई जा रही। आपको बता दें की इसमें आपको 4 तरह के वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमे इसकी कीमत अलग-अलग होंगे l

यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar NS 125: 1 लाख में के कीमत में मिलेगा शानदार राइडिंग मोड 50+ माइलेज के साथ !

Leave a Comment