Yamaha R15S: सस्ती कीमत के KTM को टक्कर देगी यामाहा की यह बाइक फीचर्स और माइलेज में !

Yamaha R15S: यामाहा जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Yamaha R15S है, जो एडवेंचर राइडर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। यह बाइक उन लोगों के लिए है बेस्ट है जो लंबी सफर के लिए नई बाइक खरीदना चाहते हैं। इस बाइक बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च होगी, आइये जानते हैं Yamaha R15S बाइक के बारे में पूरी जानकारी जैसे इसमें मिलने वाले फीचर्स, माइलेज, इंजन और इसके कीमत के बारे में बात करने वाले है l

Yamaha R15S Design (डिज़ाइन)

Yamaha R15S बाइक के डिज़ाइन की बात की जाये तो फ्रंट में ट्विन एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं, जो रात के समय बेहतर रोशनी प्रदान करती हैं। बाइक का ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस और बड़ा फ्यूल टैंक इसे लंबे सफर के लिए बेहतरीन बनाता है। इसके अलावा, इसका रग्ड बॉडी वर्क और शार्प फ्रंट फेयरिंग इसे और भी खास बनाते हैं।

Yamaha R15S Features (फीचर्स)

फीचर्स के ताऊ पर यामाहा की इस बाइक में 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले भकी सुविधा को भी शामिल किया गया है, जिसमें नेविगेशन के साथ रैली-स्टाइल डिस्प्ले की खूबी मिलती है। आपको बताते चलें की इसमें आपको डिजिटल इन्त्रुमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टेको मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर, क्लॉक और बहुत से शानदार फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल जायेंगे l

यह भी पढ़िए :- Yamaha R15M 2024: यह बाइक बनी लड़को के लिए सबसे शानदार कम कीमत में मिलेगा Kawasaki वाली फिलिंग !

Yamaha R15S Engine (इंजन)

वही अगर Yamaha R15S बाइक के इंजन पावर की बात की जाये तो इसमें एक पावरफुल 155cc, 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड इंजन को जोड़ा गया है जो 1000 आरपीएम पर 18.1 bhp की अधिकतम पॉवर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 136 Km/h की दी गयी है l

Yamaha R15S Mileage (माइलेज)

आइये दोस्तों अब बात करते है इसके माइलेज के बारे में तो आपको बता दें की यामाहा की यह बाइक स्पोर्ट बाइक है फिर भी इसमें आपको अच्छा-खासा माइलेज देखने को मिलेगी l आपको बता दें की इसमें 43.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगी और आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की दी गयी है l

Yamaha R15S Price (कीमत)

अब बात करते है इसके कीमत की तो आपको बता दें की यामाहा समय-समय पर अपनी बाइक में नए अपडेट के साथ मार्केट में पेश करती रहती है और और यामाहा कंपनी की बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है l आपको बता दें की Yamaha R15S की कीमत रु. 1,65,500 दी गयी है l

यह भी पढ़िए :- शानदार माइलेज के साथ आ रही Yamaha RX 100 भरपूर फीचर्स के साथ, जाने क्या होगी कीमत ?

Leave a Comment